अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ? लक्ष्य हासिल करने के लिए याद रखें ये बातें

Motive Thinker Growing Ideas
0

दोस्तों इस दुनिया में आने बाले लगभग हर इंसान के जीबन में कोई न कोई एक ऐसा लक्ष्य जरूर होता है जिसे बो एक दिन पूरा करना चाहता है इसलिए  दुनियाँ का हर इंसान अपने लक्ष्य को पाने के लिए परेशान रहता है 


लेकिन दोस्तों आप की जानकारी के लिए बता दू अगर लक्ष्य को पाना इतना ही आसान होता तो आज दुनिया का हर इंसान अपने लक्ष्य को हासिल कर लेता इसलिए  एक बात अच्छी तरह समझ ले अगर सच में आप अपने लक्ष्य सच में  हासिल करना चाहते है


तो सबसे पहले आपको हमारे बतायें इन 5 नियमों को अपनी जिंदगी में  अच्छी तरह उतारना होगा तभी आप अपने लक्ष्य को पाने में क़ामयाब होंगे तो चलिए दोस्तों बिना आपका समय लिए शुरू करते है आज का हमारा ये

  Artical अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें 





1. अपने लिए एक  सही लक्ष्य चुनें 

दोस्तों किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए पहला और सबसे जरुरी नियम होता है अपने लिए एक सही लक्ष्य चुनना क्यूँकि दोस्तों होता क्या जब भी हम अपने लिए कोई लक्ष्य का चुनाब कर रहे होते है उस समय हम में से ज़्यादातर लोग या तो अपनी Young Age में होते है या फिर अपनी Young Age में पहुँचने बाले होते है 


दोस्तों ये ऐसा समय  होता है जब कई तरह के Doubt और Distraction हमारे दिमाग़ में चल रहे होते है और ऐसे समय में अक़्सर हम  कभी ख़ुद को साबित करने के दबाब में या कभी किसी दूसरे इंसान की Success  देख़कर उससे प्रभाबित होकर जल्दबाज़ी में अपने लिए एक ऐसा  लक्ष्य चुन लेते है जो वास्तब में हमारे लिए था ही नहीं 


ये बात भले ही हमें तब समझ न आयी हो लेकिन जब हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत शुरू करते है तो कुछ ही समय में हमें ये एहसास होने लगता है की हमने एक ग़लत लक्ष्य चुना है इसलिए दोस्तों ऐसी Field जो वास्तव में आपकी लिए बनीं ही नहीं उसमे अपना समय और मेहनत बर्बाद करने से अच्छा है 



अपने लक्ष्य का चुनाब करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिये और जो भी लक्ष्य आप अपने लिए चुनते है उसे अपनी Skills के आधार पर अपनी  पसंद के आधार पर अपने  Resources के आधार पर अच्छी तरह समझ लेना चाहिए जिससे आप के मन में लक्ष्य को लेकर किसी तरह का कोई Doubt न रह जाए और आप पूरी Energy के साथ अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत कर सके 


इसलिए दोस्तों एक बात अच्छी तरह समझ ले लक्ष्य का सफ़लता से सीधा संबंध होता है एक बार जब आप अपने लिए सही लक्ष्य चुन लेते है तो आपके सफ़ल होने के चांस कई हद एक बढ़  जाते है

अपने लिए एक सही लक्ष्य कैसे चुने ? 


2 . लक्ष्य को पाने के लिए योजना बनायें , Make A Propar Plan

दोस्तों एक बार जब आप अपने लिए कोई लक्ष्य चुन लेते है तो हमारे लिए ज़रूरी होता है की हम बिना समय गबाँए उस  लक्ष्य को पाने की दिशा में अपना दूसरा क़दम बढ़ाएँ इसलिए दोस्तों किसी भी लक्ष्य को पाने की दिशा में हमारा दूसरा क़दम होता है Propar Planning



क्यूंकि दोस्तों होता क्या जब भी हम भी हम उत्साह में आकर बिना सोचें समझे किसी भी चीज़ को पाने की कोशिश करते है तो थोड़ी सी परेशानी आयी तो हम परेशान हो जाते है और हमारा उत्साह खत्म हो जाता है क्यूँकि लक्ष्य को हासिल करना कुछ दिनों का काम नहीं है 



लक्ष्य को पाने में आपको कई महीनों से लेकर कई साल तक लग सकते है और इतने समय तक मैदान में बने रहने के लिए जरुरी होता है काम को शुरू करने से पहले उसे अच्छी तरह समझ कर तैयारी कर ली जाये जिससे रास्ते में आने बाली कठिनाईयो से निपटनें में आसनी हो और हम निरंतर अपने लक्ष्य की और बढें



दोस्तों हमारी एक बात को अच्छी तरह समझ ले भले ही Propar Planning हमें सफ़लता की गारंटी न देती हो लेकिन हमारे लिए चीजों को कई हद तक आसान बना देती इसलिए दोस्तों जिस Field में भी आपका लक्ष्य है 


उसकी शुरूआत करने से पहले ही उस Field से जुडी पूरी जानकारी अच्छी समझ ले और आपकी Strength क्या है आपकी Weakness क्या है आपके Resources क्या है इन सबके आधार पर अपने लक्ष्य को पाने एक लिए एक Strong Plan बनाएं 


3 . अपनी योजना पर काम शुरू करें , 

दोस्तों दुनियाँ के किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए दो चीजें महत्ब्पूर्ण भूमिका निभाती है एक उस लक्ष्य को अपने मन में जीतना और दूसरा उसे हक़ीक़त में जीतना  इसलिए महाभारत में मामा शकुनी कहते है की रणभूमि में युद्ध हो उससे पहले मनोभूमि में खेला जाता है 



चलिए इसे अच्छी तरह समझते है मान लीजिए किसी भी चीज़ का आपके दिमाग़ में बार बार ख्याल आता है की मुझे ये करना है और अब आप और आपका दिमाग एक दूसरे को ये विश्वास दिला रहे है की में ये कर सकता हूँ



जैसे ही आप को लगेगा की हाँ में कर सकता हूँ तुरंत आपके दिमाग में दूसरा सवाल होगा कैसे ? तो उसका ज़बाब होगा Propar Plan में अपने लक्ष्य को पाने के लिए एक Propar Plan बनाऊंगा और आप उसे पाने के लिए एक योजना बना लेते है 



तो मुबारक़ हो दोस्तों आपने अपने लक्ष्य को पाने का पहला चरण पूरा कर लिया है जिसके बारे में हम आपको ऊपर भी बता चुके थे लेकिन दोस्तों आप की जानकारी के लिए बता दू लक्ष्य को पाने के Step 1 तो लगभग हर इंसान पूरा कर लेता है



क्यूंकि अब  तक आपका लक्ष्य और आपका Plan आपके दिमाग़ में है ये आपकी सोच है और सोचने में तो सब अच्छा ही लगता है लेकिन लक्ष्य को पाने की कहानी तब शुरू होगी जब आप शुरूआत करेंगे इसलिए दोस्तों शुरूआत करे क्योंकि जब आप शुरूआत करेंगे तभी आपको अपने Plan और लक्ष्य की की हक़ीक़त समज आएगी 


4. हर दिन अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे , 

दोस्तों एक Famous Quote शायद आपने पड़ा हो , Constituencey Is Key To Success दोस्तों ये Quote सुनने में बड़ा साधारण लगता हो लेक़िन इसे अच्छी तरह समझ कर जीबन में उतार लिया जाय तो ये हमें सफ़लता मिलने में बड़ी आसनी होती है



क्यूँकि दोस्तों जब भी हम किसी लक्ष्य को पाने के लिए शुरूआत करते है तो शुरू में चीजें हमारे लिए आसान नहीं होती क्यूँकि शुरूआत में हमें चीजों को समझने में और सीखने में समय लगता और यही कठिन लगने बाला समय हमारे लक्ष्य के लिए सबसे जरुरी होता है 



क्यूँकि दोस्तों ये ऐसा समय होता है जब हमें  परेशानियों का सामना करना पड़ता है और हमारे मन को आराम बड़ा पसंद है इसलिए बह बार बार आपको Distrack करके Comfort Zone की और धकेलता है और आपका ये Comfort Zone कब आपको आपके लक्ष्य से दूर कर देगा आपको पता ही नहीं चलेगा 



इसलिए दोस्तों एक बात समझ अगर आप ने शुरूआत का ये समय काट लिया तो आप 20 % लोगो में से एक हो जायेंगे क्यूँकि लक्ष्य को पाने निकले 80 % लोग ऐसी समय में फसे रहते है क्यूँकि दोस्तों ये ठीक उसी तरह से है


इसलिए दोस्तों इस परेशानी से निकलने के लिए ही जरुरी होती है Constituencey , Constituencey कैसे काम करती है चलिए समझते है , मान लीजिये आप कोई काम Start करते है तो शुरूआत में बो हमारे लिए बहुत कठिन होता है जैसे हम जिम ज्वाइन करते है तो पहले दिन जब हम Exercise करते है तो घर आकर हमारे हाथ पैर बुरी तरह दर्द करते है 



लेकिन जब हम 3 दिन या 5 दिन लगातार जिम कर लेते है तो फिर बो चीजें हमारी आदत बन जाती है और जिम की Exercise हमारे लिए Normal हो जाती है और हम जितने दिन Regular जिम करते है उतनी हमारी Strenth बढ़ती जाती है 



बही दूसरी ओर हम कुछ दिन जिम करने के बाद उसे छोड़ देते हैऔर फिर से जिम Start करते है  तो हमें फिर से बो ही सब झेलना पड़ता है कुछ ऐसा ही हमारे लक्ष्य के साथ होता है जब भी हम किसी लक्ष्य को पाने के लिए शुरूआत करते है तो शुरू शुरू में हमें चीज़ो को समझने और सीखने में काफ़ी कठनाई का सामना करना पड़ता है 


लेकिन अगर आप Constituency की Power को समझकर बिना Distrack हुए लगातार काम करते रहते है तो बो सब चीजें धीऱे धीऱे आपकी आदत बन जाती है और कुछ समय बाद हम उन चीजों में इतने माहिर हो जाते है की हमें काम करने में बहुत मजा आने लगता है 

इसलिए दोस्तों लक्ष्य को हासिल करने के दिशा में चौथा क़दम है  Constituency लगातार धीरे धीरे अपने लक्ष्य की और बढ़ते रहे 


5 .  अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें , Foucs On Your Goal

दोस्तों अभी तक हमने जो भी Rule आपको बतायें उन्हें अच्छी तरह पूरा करने के लिए सबसे ज़्यादा जरुरत पड़ेगी Foucs क्यूंकि Foucs एक ऐसी चीज है जिसके बिना आप कोई भी काम नहीं कर सकते है इसलिए इस बात को अच्छी तरह समझने के लिए हम Rule No 5 में समझेंगे के Foucs कैसे काम करता है और ये हमारे लिए क्यों इतना जरुरी है  तो चलिए समझते है 


दोस्तों होता क्या जब भी हम किसी भी लक्ष्य को पाने के प्रयास में पूरी तरह ब्यस्त हो जाते है तब ऐसी कई चीजें होती जो धीरे धीऱे हमारे से छूटने लगती है इसलिए बार बार हमारा मन Distrack होकर उन्ही चीजों के बारे में सोचता है 


कभी हमें लगता है की हम अपने दोस्तों को समय नहीं दे पा रहे तो कभी लगता है की हम अपने Relation को सही से नहीं चला पा रहे इसक अलाबा कई बार हमें Family और Helth Problam से भी गुजरना पड़ता है इन सब चीजों में फस कर हम बार बार Distrack होते है और बार हमारा मन लक्ष्य को छोड़कर उन्ही चीजों की और भटकता है 


इसलिए दोस्तों एक बात समज ले किसी भी लक्ष्य को हासिल करना है तो आपको अपने लक्ष्य पर Strong Foucs Bild करना होगा अगर आप ऐसा नहीं कर पाते तो भले ही आप कितने ही Hardworking और Telentet इंसान हो आप अपने लक्ष्य को शायद ही पूरा कर पाएं 


6.0  Disciplined रहे , 

Discipline दोस्तों Discipline एक ऐसी चीज़ है जिसकी अहमियत हमें बचपन से ही हमारे घरबालों और School बालों द्वारा  समझायी जाती है दोस्तों भले ही ये चीजें हमें तब समज न आती हो लेकिन बात जब हमारे लक्ष्य को पाने की हो तो Discipline हमारे लिए बहुत जरुरी हो जाता है



क्यूँकि दोस्तों अभी तक हमने आपको जितने भी नियम बतायें उन्हें अच्छी तरह से लागू करने के लिए आपका Disciplined रहना जरुरी है अगर आप खुद को Disciplined नहीं रख पाते है तो आप न ही Focus कर पायेंगे न ही आप लगातार मेहनत कर पायेंगे इसलिए दोस्तों अगर लक्ष्य को हासिल करना है तो आपको Disciplined रहना होगा 



7 . धैर्य रखें , Be Patience

दोस्तों जब भी हम किसी लक्ष्य की शुरूआत करते है तो शुरूआत में चीजें हमारे लिए सही होती है लेकिन जैसे जैसे समय निकलता है हम निराश होने लगते है दोस्तों फिर एक समय ऐसा आता है जब हमें लगने लगता है की हम अब नहीं कर पायेंगे


दोस्तों जीबन में जब ऐसी स्तिथि बनती है तो इससे निकलनें के लिए जरुरी होता धैर्य रखना क्यूँकि दोस्तों इस दुनिया में जो कुछ भी होता है उसके होने के लिए प्रकृति ने एक समय निर्धारित किया होता है आपको बस उस समय तक बिना Giveup करें बने रहना होता है 


क्यूंकि कभी कभी गुच्छे की आखिरी चाबी ताला खोल देती है इसलिए दोस्तों धैर्य रखें , 
 

दोस्तों Motivethinker के आज के इस Artical में हमने आपको लक्ष्य को पाने के लिए कुछ आसान और महत्ब्पूर्ण नियम बतायें है जो आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेंगे उम्मीद है आपको हमारा ये Artical पसंद आया होगा 


Artical को अंत तक पड़ने के लिए धन्यबाद 


























































  • पुराने

    अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ? लक्ष्य हासिल करने के लिए याद रखें ये बातें

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!